अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का जिस तरह का फ़ैसला आया है उसकी भविष्यवाणी वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पहले ही कर दी थी। अनुच्छेद 370 को चुनौती देने वाले कुछ याचिकाकर्ताओं के वकील सिब्बल ने पहले ही आशंका जता दी थी कि वह केस हार रहे हैं।
फ़ैसले से पहले सिब्बल बोले थे- 'कुछ लड़ाइयाँ हारने के लिए लड़ी जाती हैं'
- देश
- |
- 11 Dec, 2023
2019 में अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फ़ैसला दिया, लेकिन इस फ़ैसले की भविष्यवाणी कपिल सिब्बल ने पहले ही कर दी थी। जानिए, उन्होंने क्या कहा था।

सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के फ़ैसले से पहले ही कपिल सिब्बल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'कुछ लड़ाइयां हारने के लिए लड़ी जाती हैं। इतिहास को आने वाली पीढ़ियों के लिए असुविधाजनक तथ्यों को दर्ज करना चाहिए। संस्थागत कार्यों के सही और गलत पर आने वाले वर्षों में बहस होगी। ऐतिहासिक निर्णयों की नैतिक दिशा में इतिहास ही अंतिम मध्यस्थ होता है।'