ईवीएम को लेकर देश में शक का माहौल चरम पर है। जौनपुर में कल शनिवार 25 मई को वोट डाले गए और मतदान खत्म होने के बाद सारी ईवीएम स्ट्रांग रूप में जमा कर दी गईं। रात 11 बजे वहां एक ट्रक करीब 150 ईवीएम लेकर पहुंचता है। वहां पर मौजूद सपा कार्यकर्ता और प्रत्याशी हंगामा कर देते हैं। मौके पर डीएम और एसपी को आना पड़ता है। वे आकर ट्रक की जांच करते हैं। पूरी वीडियोग्राफी होती है। बाद में डीएम घोषित करते हैं कि यह अतिरिक्त ईवीएम है जो मतदान केंद्रों पर कमी पड़ने की स्थिति में इस्तेमाल के लिए मंगाई गई थी। गलती से यहां आ गई। सपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर ईवीएम से भरे ट्रक को वहां से हटाकर जौनपुर कलेक्ट्रेट में खड़ा कर दिया जाता है। मामला शांत हो जाता है। लेकिन शक की गुंजाइश बढ़ जाती है और सपा कार्यकर्ता और भी मुस्तैदी से जौनपुर स्ट्रांग रूम की रखवाली करने लगते हैं। जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का सीधा मुकाबला है।
EVM: कपिल सिब्बल ने कहा- 4 जून को 'नतीजे का बटन तब तक न दबाएं...', जानिए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ईवीएम को लेकर जनता, देश के प्रबुद्ध लोगों, जनसंगठनों, राजनीतिक दलों का शक बरकरार है। चुनाव आयोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। लेकिन विपक्ष का कोई दल जनता से यह वादा नहीं कर रहा है कि अगर सत्ता में आया तो बैलेट पेपर से चुनाव का युग लौट आएगा। देश के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल ने रविवार को सभी राजनीतिक दलों के लिए एक गाइडलाइन जारी की और उसे 4 जून को मतगणना वाले दिन इस्तेमाल करने को कहा है। जानिए क्या कहाः
