कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच क्या कांवड़ यात्रा कराई जानी चाहिए। जिस उत्तराखंड में लगभग 3 करोड़ कांवड़िए जल लेने जाते हैं, वहां के मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा कराने से इनकार कर दिया है लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर हाल में कांवड़ा यात्रा कराना चाहते हैं।
आख़िर कांवड़ यात्रा क्यों कराना चाहते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ?
- देश
- |
- 15 Jul, 2021
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच क्या कांवड़ यात्रा कराई जानी चाहिए।

कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कई इलाक़ों से कांवड़िए जल लेने हरिद्वार और दूसरी जगहों पर आते हैं और वापस अपने शहरों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।
कांवड़ यात्रा हर साल होती है और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन बीते दो साल से देश कोरोना संक्रमण की मार से जूझ रहा है। सरकार, डॉक्टर्स, एक्सपर्ट्स सभी ने ताक़त झोंकी हुई है कि किसी भी तरह संक्रमण के मामलों को शून्य के स्तर तक लाया जाए और यह तब होगा जब भीड़-भाड़ वाले आयोजन नहीं होंगे।