केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बुधवार को बड़ी सौगात मिली है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को बढ़ाकर 28 फ़ीसदी कर दिया है। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। अभी तक 17 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। सेवारत कर्मचारियों के साथ ही पेंशनभोगियों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा।