सरकार की नीतियों की आलोचनात्मक रिपोर्टें छापने वाले दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे को विपक्षी दलों के नेताओं ने मीडिया को डराने का प्रयास क़रार दिया है। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि यह प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का काम किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अल्का लांबा जैसे नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।