पेगासस स्पाईवेयर सॉफ़्टवेयर से विपक्षी दलों के नेताओं, देश के अलग-अलग मीडिया संस्थानों के पत्रकारों की जासूसी के मामले में कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। देश के कई राज्यों में कांग्रेस इकाइयों ने राजभवन की ओर कूच किया है। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हुई है और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है।