देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई के ख़िलाफ़ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जाँच अब सुप्रीम कोर्ट के जजों की एक समिति करेगी। इस समिति का गठन जस्टिस एस.ए. बोबडे ने किया है। बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई पर उन्हीं के दफ़्तर में काम कर चुकी एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।