आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी द्वारा सीजेआई एस ए बोबडे को लिखी गई चिट्ठी में अनियमितता के आरोपों के बाद अब जस्टिस एन वी रमन्ना ने स्वतंत्र न्यायपालिका की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा है कि 'सभी दबावों और बाधाओं का सामना करना और सभी बाधाओं के ख़िलाफ़ बहादुरी से खड़ा होना न्यायाधीश का एक महत्वपूर्ण गुण है' और वर्तमान समय में एक 'जीवंत और स्वतंत्र न्यायपालिका... की आवश्यकता है'। जस्टिन रमन्ना शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ए आर लक्ष्मणन के निधन पर शोक सभा में बोल रहे थे। जस्टिस लक्ष्मणन का निधन 27 अगस्त को हुआ था।