वक्फ बोर्ड पर बनी संयुक्त संसदीय समिति फिर विवादों में है। समिति के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने शुक्रवार को 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। मोदी सरकार ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया था। बहस के बाद सरकार ने इस पर जेपीसी बनाई थी। लेकिन जेपीसी इस तरीके से व्यवहार कर रही है कि आये दिन विवाद हो रहा है। ताजा आरोप है कि उसने जेपीसी बैठक का दिन बदल करके उसका एजेंडा भी बदल दिया।
किस खेल में लगी हुई है वक्फ पर बनी जेपीसी, 10 विपक्षी सांसद क्यों निलंबित?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
वक्फ बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के चेयरमैन ने शुक्रवार को कमेटी के 10 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। सभी निलंबित सांसद विपक्षी दलों से हैं। वक्फ जेपीसी लंबे समय से विवाद में है। उस पर एजेंडा बदलने, विषय से भटकने का आरोप लग रहा है। लेकिन शुक्रवार को जो हुआ, उसे आसानी से समझा जा सकता है कि किनके इशारे पर यह खेल किया जा रहा है। जानिये क्या है पूरा मुद्दाः
