वक्फ बोर्ड पर बनी संयुक्त संसदीय समिति फिर विवादों में है। समिति के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने शुक्रवार को 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। मोदी सरकार ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया था। बहस के बाद सरकार ने इस पर जेपीसी बनाई थी। लेकिन जेपीसी इस तरीके से व्यवहार कर रही है कि आये दिन विवाद हो रहा है। ताजा आरोप है कि उसने जेपीसी बैठक का दिन बदल करके उसका एजेंडा भी बदल दिया।