भारत के चोटी के पत्रकारों के टेलीफ़ोन को टैप किया गया था और उनकी जासूसी की गई थी। यह जासूसी पेगासस सॉफ़्टवेअर के ज़रिए की गई है।
इन पत्रकारों की जासूसी हुई पेगासस के ज़रिए!
- देश
- |
- 19 Jul, 2021
भारत के चोटी के पत्रकारों के टेलीफ़ोन को टैप किया गया था और उनकी जासूसी की गई थी। यह जासूसी पेगासस सॉफ़्टवेअर के ज़रिए की गई है।

'द वायर' ने एक ख़बर में कहा है कि लीक हुए एक दस्तावेज में देश के 40 बड़े पत्रकारों के नाम शामिल हैं, जिन पर निगरानी रखी गई है। इनमें से कुछ की जासूसी की गई है और उनके टेलीफ़ोन भी टैप किए गए हैं।
निष्पक्ष व स्वतंत्र एजेंसी ने 10 टेलीफ़ोन नंबरों की डिजिटल फ़ोरेंसिक टेस्ट कर कहा है कि उनकी जासूसी की गई है या कम से कम जासूसी की कोशिश की गई है।