खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या के मामले में पश्चिमी देश जी20 की बैठक में ही दबाव बनाने की कोशिश में थे। प्रतिष्ठित अख़बार फाइनेंशियल टाइम्स ने रिपोर्ट दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य पश्चिमी नेताओं ने कनाडा के दावों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चिंता व्यक्त की थी। रिपोर्ट है कि उन नेताओं ने कहा था कि नई दिल्ली से जुड़े एजेंट वैंकूवर में सिख अलगाववादी की हत्या में शामिल थे।
जी20 में बाइडेन ने पीएम मोदी के सामने उठाया था निज्जर का मुद्दा: रिपोर्ट
- देश
- |
- |
- 26 Sep, 2023
खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के मामले में जी20 बैठक में भी पश्चिमी देश दबाव बनाने की कोशिश में थे? जानिए फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में जो बाइडेन सहित कई नेताओं को लेकर क्या दावा किया है।

हाल में न्यूयॉर्क टाइम्स सहित कई प्रमुख मीडिया रिपोर्टें आती रही हैं कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर इनपुट कनाडा के साथ किए थे। इसके बाद कनाडा ने अपने सहयोगी देशों के साथ इस जानकारी को साझा किया और भारत के सामने मुद्दे उठाने को कहा था। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका तो हाल के दिनों में भी भारत के सामने इस मुद्दे को उठाते रहे हैं।