जेएनयू की वाइस चांसलर शांति श्री धुलीपुड़ी पंडित ने अपने उन बयानों पर सफाई दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुओं का कोई भी भगवान ब्राह्मण नहीं है। वाइस चांसलर ने कहा था कि मनुस्मृति सभी महिलाओं को शुद्र मानती है और यह लोगों को पीछे ले जाने वाली है।