झारखंड हाई कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने दावा किया लालू ने जेल में जितना समय काटने का दावा किया है, उससे दो महीने कम का समय काटा है। इस आधार पर ही ज़मानत याचिका खारिज कर दी गई।