राजनीति में हर दिन आपका सिक्का नहीं चलता और भारतीय राजनीति में तो ऐसे कई उदाहरण हैं जब अजेय माने जाने वाले नेताओं को जनता ने उनकी ज़मीन दिखा दी है। इस वाक्य से इस ख़बर की शुरुआत करने का सीधा मतलब झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से है। बीजेपी बड़े जोर-शोर से झारखंड की जीत का दावा कर रही थी लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद उसे सोचना होगा कि इतना विपरीत परिणाम क्यों आया है।