कर्नाटक में भाजपा के सहयोगी दल जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने मंगलवार को हासन के सांसद प्रज्जवल रेवन्ना को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ कई महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। जेडीएस ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में रेवन्ना के मामले पर गहन विचार किया। हालांकि रेवन्ना की सेक्स सीडी काफी पहले सार्वजनिक हो गई थी, इसके बावजूद भाजपा-जेडीएस ने उसे हासन से संयुक्त प्रत्याशी बनाया। लेकिन जांच का आदेश और पूरे मामले में जेडीएस और भाजपा की छीछालेदर होने के बाद उसे पार्टी से सिर्फ सस्पेंड किया गया है। ताकि हासन से जीतने पर उसकी संसद सदस्यता बचाई जा सके। भाजपा के लिए फिलहाल एक-एक सांसद कीमती हो रहे हैं।