देश की 7 महिला पहलवानों के समर्थन में पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी आज गुरुवार दोपहर को जंतर मंतर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर महिला पहलवानों को इंसाफ नहीं मिला तो पश्चिमी यूपी में इसके खिलाफ महापंचायत की जाएगी। महिला पहलवानों को आज ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी समर्थन दिया है। उनके भाई और किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चुनौती दी है कि अगर हमारी बहन-बेटियों को इंसाफ नहीं मिला तो सरकार आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे।