पिछले साल जिस 17 वर्षीय किशोर ने जामिया मिल्लिया इसलामिया के पास सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलाई थीं उसने अब गुड़गांव के पटौदी में मुसलिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत उगली है। वह महापंचायत में बोल रहा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस वीडियो में कथित तौर पर जामिया में फ़ायरिंग करने का वही आरोपी मुसलिमों पर हमले और मुसलिम महिलाओं के अपहरण का भड़काऊ भाषण दे रहा है।
'जामिया शूटर' ने अब मुसलिमों पर हमले के लिए भड़काया
- देश
- |
- 6 Jul, 2021
पिछले साल जिस 17 वर्षीय किशोर ने जामिया मिल्लिया इसलामिया के पास सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलाई थीं उसने अब गुड़गांव के पटौदी में मुसलिमों पर हमले और मुसलिम महिलाओं के अपहरण का भड़काऊ भाषण दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जो युवक दिख रहा है उसी ने पिछले साल जनवरी में दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इसलामिया के पास गोलियाँ चलाई थीं। पुलिस ने उस हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया था। उसके नाबालिग होने की वजह से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था जहाँ वह कुछ महीने रहने के बाद बाहर आ गया। और अब वह इस ताज़ा वीडियो में नफ़रत फैलाता हुआ दिख रहा है।