पिछले साल जिस 17 वर्षीय किशोर ने जामिया मिल्लिया इसलामिया के पास सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलाई थीं उसने अब गुड़गांव के पटौदी में मुसलिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत उगली है। वह महापंचायत में बोल रहा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस वीडियो में कथित तौर पर जामिया में फ़ायरिंग करने का वही आरोपी मुसलिमों पर हमले और मुसलिम महिलाओं के अपहरण का भड़काऊ भाषण दे रहा है।