संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। चीन ने इस संबंध में अपनी आपत्ति वापस ले ली है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले चीन के लगातार विरोध के कारण मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित नहीं किया जा सका था। मसूद अज़हर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का सरगना है।