राज्यसभा में गुरुवार को अजीबोगरीब स्थिति दिखी। सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने ही वाक आउट कर दिया। दरअसल, वह विनेश फोगाट मुद्दे पर विपक्ष के विरोध से नाराज़ थे। वाक आउट करने से पहले धनखड़ ने कहा, 'यह मैं नहीं हूं... बल्कि अध्यक्ष के पद को चुनौती दी जा रही है। इसे इसलिए चुनौती दी जा रही है क्योंकि लोगों को लगता है कि कुर्सी पर बैठा व्यक्ति योग्य नहीं है।'