अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच लोकसभा में उस समय टकराव हो गया जब सपा नेता ने दावा किया कि उन्हें सुनने में आया है कि अध्यक्ष के कई अधिकार छीन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 'हम आपके लिए लड़ेंगे'। इसी बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी आपत्ति जताई। दोनों में तीखी नोकझोंक हुई।
लोकसभा स्पीकर के अधिकार पर संसद में अखिलेश-अमित शाह भिड़े!
- देश
- |
- |
- 8 Aug, 2024
क्या स्पीकर के अधिकार को लेकर कुछ फ़ैसला लिया जाना है? आख़िर अखिलेश यादव ने क्यों आरोप लगाया और अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया क्यों दी?

अखिलेश यादव वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस के दौरान लोकसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा, 'आपके और हमारे अधिकारों में कटौती की जा रही है। मैंने आपसे कहा था कि आप लोकतंत्र के न्यायाधीश हैं। मैंने सुना है कि आपके कुछ अधिकार छीने जा रहे हैं और हमें आपके लिए लड़ना होगा।'