दिल्ली स्थित स्वतंत्र थिंकटैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के बाद अब अंतरराष्ट्रीय चैरिटी संगठन ऑक्सफैम में आयकर विभाग द्वारा तलाशी ली जा रही है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से यह ख़बर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्रवाई उससे जुड़ी है जिसमें हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात में एक साथ की जा रही है। इस थिंकटैंक से प्रताप भानु मेहता जैसे बड़े-बड़े शिवाविद और बीजेपी सरकार के आलोचक जुड़े रहे हैं।