loader

आप और एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम हैं: दिग्विजय सिंह 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा है कि आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम हैं। दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश में विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने की बातें जोर-शोर से की जा रही हैं। बताना होगा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता के लिए दिल्ली के दौरे पर हैं। 

इस दौरान वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जेडीएस के मुखिया एचडी कुमारस्वामी, सपा संस्थापक मुलायम सिंह व उनके पुत्र अखिलेश यादव, इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी. राजा तक से मिल चुके हैं। 

कुछ दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पटना आकर नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के मद्देनजर मुलाकात की थी। 

Digvijay Singh attacks AAP AIMIM called BJP B team  - Satya Hindi

दिग्विजय सिंह ने न्यूज़ 24 से बातचीत में नीतीश कुमार के द्वारा विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर कहा कि उनका स्वागत है। लेकिन दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बता दिया। 

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस व्यक्ति में हिम्मत है, क्षमता है और विश्वास है, वह भारत जोड़ो यात्रा जैसी लंबी यात्रा को पूरा कर सकता है।

बताना होगा कि यह यात्रा 5 महीने लंबी है और 12 राज्यों से होते हुए 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का कोई भी राजनीतिक मकसद नहीं है। 

2019 में एकजुट नहीं हुआ था विपक्ष

अब ऐसे में सवाल यह है कि जब कांग्रेस के इतने अनुभवी नेता और कई दशक से राजनीति कर रहे दिग्विजय सिंह आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताएंगे तो विपक्षी दलों की एकजुटता कैसे होगी। बताना होगा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से लेकर टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की थी लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके थे। 

Digvijay Singh attacks AAP AIMIM called BJP B team  - Satya Hindi

करो या मरो की लड़ाई 

2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए ने जिस तरह बड़ी जीत हासिल की है उसके बाद 2024 का लोकसभा चुनाव विपक्षी दलों के लिए करो या मरो की लड़ाई बन गया है। देश के अंदर जो ताजा राजनीतिक हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना ही होगा वरना उनके लिए बीजेपी और एनडीए को हराना मुश्किल हो जाएगा। 

ताज़ा ख़बरें

लेकिन एक ओर जहां नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर विपक्षी एकता का ताना-बाना बुनने की कोशिश करते हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को बीजेपी की बी टीम बता देते हैं। 

अरविंद केजरीवाल का नेतृत्व

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करके प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई है। इसके अलावा केजरीवाल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावी ताल ठोक रहे हैं। केजरीवाल यह भी एलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। हालांकि अभी लोकसभा चुनाव में वक्त है और वह विपक्षी दलों के साथ आ सकते हैं लेकिन दिग्विजय सिंह के बयान के बाद वह ऐसा करने से दूर हो सकते हैं। 

Digvijay Singh attacks AAP AIMIM called BJP B team  - Satya Hindi

जबकि एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी मुस्लिम समुदाय में ठीक असर है। उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को 5 सीटों पर जीत दिलाई थी। हालांकि उत्तर प्रदेश में उन्हें बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन मुस्लिम समुदाय के एक तबके में ओवैसी के प्रति झुकाव देखा जा सकता है। इसलिए केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताने से निश्चित रूप से विपक्षी एकता की कोशिश परवान नहीं चढ़ पाएगी। 

दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम अगर तीखी प्रतिक्रिया देते हैं तो विपक्षी एकजुटता की कोशिशें धड़ाम हो सकती हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें