कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा है कि आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम हैं। दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश में विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने की बातें जोर-शोर से की जा रही हैं। बताना होगा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता के लिए दिल्ली के दौरे पर हैं।