कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा है कि आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम हैं। दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश में विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने की बातें जोर-शोर से की जा रही हैं। बताना होगा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता के लिए दिल्ली के दौरे पर हैं।
आप और एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम हैं: दिग्विजय सिंह
- राजनीति
- |
- 7 Sep, 2022
एक ओर जहां नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर विपक्षी एकता का ताना-बाना बुनने की कोशिश करते हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को बीजेपी की बी टीम बता देते हैं। ऐसे में क्या विपक्ष एकजुट हो पाएगा?

इस दौरान वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जेडीएस के मुखिया एचडी कुमारस्वामी, सपा संस्थापक मुलायम सिंह व उनके पुत्र अखिलेश यादव, इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी. राजा तक से मिल चुके हैं।
कुछ दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पटना आकर नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के मद्देनजर मुलाकात की थी।