देश के सबसे बड़े मीडिया समूहों में से एक दैनिक भास्कर से साथ ही न्यूज़ चैनल भारत समाचार के दफ़्तर पर भी आयकर छापे मारे गए हैं। चैनल के कार्यालय के अलावा इसके मुख्य संपादक बृजेश मिश्रा और स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह व दूसरे कर्मचारियों के घर पर भी छापेमारी की ख़बर है। भारत समाचार ने इसकी पुष्टि की है। हालाँकि आयकर विभाग की ओर से इस मामले में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
#Lucknow
— भारत समाचार (@bstvlive) July 22, 2021
➡यूपी के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल पर IT का छापा
➡भारत समाचार के दफ्तर पर आईटी का छापा
➡एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के घर पर छापा
➡स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घर पर भी IT की रेड
➡भारत समाचार के कर्मचारियों के घर पर छापा
➡सुबह से इनकम टैक्स टीम कर रही छापेमारी। pic.twitter.com/n7sPeCXNKA
हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाला, लगातार प्रदर्शनकारी छात्रों की आवाज बनने वाला, प्रदेश में तैरती लाशों का हिसाब माँगने वाला और सरकार की तानाशाही के आगे डट कर खड़े रहने वाले भारत समाचार और @brajeshlive पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ गया।
— Rohini Singh (@rohini_sgh) July 22, 2021
सरकार डरी हुई है।
And now, IT raids at the office of Bharat Samachar. pic.twitter.com/JqBgbRdYRW
— Sanket Upadhyay (@sanket) July 22, 2021
भारत समाचार चैनल पर कार्रवाई से पहले ख़बर आई है कि मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों में दैनिक भास्कर के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा गुरुवार तड़के छापेमारी की गई। भोपाल के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित भास्कर समाचार पत्र कार्यालय और अरेरा कालोनी में रहने वाले अख़बार के मालिक सुधीर अग्रवाल के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई हुई।
भोपाल के अलावा दैनिक भास्कर पत्र समूह के अहमदाबाद और जयपुर कार्यालयों तथा अन्य ठिकानों पर भी छापे की ख़बर है।
बता दें, दैनिक भास्कर समूह काफ़ी वक़्त से तल्ख़ ख़बरें कर रहा है। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अलावा मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार को एक्सपोज़ करने वाली अनेक ख़बरें पिछले कुछ महीनों में समाचार पत्र ने बहुत प्रमुखता के साथ प्रकाशित की हैं।
विशेषकर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य के मोर्चे पर केन्द्र और राज्य की सरकारों की कथित नाकामियों को समाचार पत्र समूह ने बिंदास ढंग से छापा है।
मध्य प्रदेश में कोरोना से मौत के आँकड़ों के घालमेल और कोरोना टीकाकरण के कथित फर्जीवाड़े का सिलसिलेवार खुलासा भी यह पत्र समूह निरंतर कर रहा है। मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात में कोरोना से मौतों और वहाँ की सरकार के आँकड़ों के कथित खेल को भी भास्कर पत्र समूह (दिव्य भास्कर गुजरात) ने जमकर एक्सपोज किया है।
अपनी राय बतायें