कांग्रेस ने कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ गुरूवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसमें शामिल रहे। इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान और मज़दूर विरोधी बताया और कृषि क़ानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में पंजाब कांग्रेस के सांसदों की खासी भागीदारी दिखी क्योंकि पंजाब में सात महीने बाद चुनाव होने हैं और वहां कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में पार्टी इस मुद्दे पर पीछे नहीं रहना चाहती। हालांकि उसने पहले भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है।