दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को हुए विस्फोट के मद्देनजर इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार शाम नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन पीटीआई के अनुसार, इजराइल ने कहा कि यह विस्फोट शायद 'आतंकी हमला' हो सकता है।
क्या दिल्ली में इजराइली एम्बैसी निशाने पर है, यहूदी नागरिकों के लिए सुरक्षा सलाह जारी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास मंगलवार शाम को हुए विस्फोट के बाद चिंतित इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों को सुरक्षा एडवाइजरी जारी कर दी है। भारत में यहूदी पूजा स्थलों (सिनेगॉग) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस विस्फोट की जांच कर रही है लेकिन अभी किसी नतीजे या सुराग पर नहीं पहुंची है। वहां एक लेटर मिला है, जिसमें गजा का बदला लेने की बात कही गई है।
