दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को हुए विस्फोट के मद्देनजर इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार शाम नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन पीटीआई के अनुसार, इजराइल ने कहा कि यह विस्फोट शायद 'आतंकी हमला' हो सकता है।
On the explosion earlier today, Deputy chief of mission of Israel embassy Ohad Nakash Kaynar says all our workers, diplomats are safe; our security teams working with Delhi security pic.twitter.com/2J4KQ58Skp
— Sidhant Sibal (@sidhant) December 26, 2023
इज़राइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अनुसार, इज़राइली नागरिकों को भीड़-भाड़ वाली जगहों (मॉल और बाज़ार) और पश्चिमी लोगों/यहूदियों और इज़राइलियों की सेवा के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से बचने की चेतावनी दी गई है। उनसे सार्वजनिक स्थानों (रेस्तरां, होटल, पब आदि सहित) में सतर्क रहने का भी आग्रह किया गया है।
Delhi Police who rushed to investigate a bomb blast call near Israel embassy, have found an abusive letter addressed to the ambassador. Police examining the typed one-page english letter wrapped in a flag, found at an empty site near embassy
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) December 26, 2023
Delhi Police earlier received a call… pic.twitter.com/68IUZgxk4i
इजराइली प्रतीक छिपाएं
इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों से कहा कि खुले तौर पर इज़राइली प्रतीकों को प्रदर्शित करने से बचें, बल्कि उसे छिपाएं। बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों में भाग लेने से परहेज करने और सोशल मीडिया पर यात्रा कार्यक्रमों के साथ-साथ वास्तविक समय में यात्राओं की तस्वीरों और विवरणों को प्रचारित करने से बचने का भी सुझाव दिया गया है।An hour and a half ago, an explosion was heard near the Israeli embassy in New Delhi. Apparently because of an attempted attack against the embassy.
— Ori Miller🇮🇱 (@orielishamiller) December 26, 2023
this attack is another attempt by radical Islam to harm Israel, and harm the special bond between Israel and India, one of our… pic.twitter.com/cD6reMFPd2
मंगलवार शाम को क्या हुआ था
“
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल के पास इजराइली दूतावास के राजदूत को संबोधित एक टाइप किया हुआ पत्र मिला, जो इजराइली झंडे में लिपटा हुआ था। सूत्रों ने बताया कि पत्र में गजा में इजराइल की नाजायज कार्रवाई के बारे में बात की गई है और 'बदला लेने' का जिक्र किया गया है।
We can confirm that around 5:20 there was a blast at close proximity to the embassy. The Delhi police and the security team are still investigating the situation: Israel embassy Spokesperson pic.twitter.com/ZtP99NhTHi
— Shuja ul haq (@ShujaUH) December 26, 2023
अपनी राय बतायें