भाजपा सांसद मेनका गांधी ने धार्मिक संगठन इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) को "सबसे बड़ा धोखेबाज" बताया है। मेनका का आरोप है कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं से गायों को कसाइयों को बेचता है। इस्कॉन को दुनिया में सबसे प्रभावशाली कृष्ण संप्रदाय माना जाता है। अमेरिका, भारत समेत कई देशों में इसकी शाखाएं और संपत्तियां हैं। इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों को "निरर्थक और झूठा" कहकर खारिज कर दिया है।