भारत की निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से बहाल हो जाएँगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार शाम कहा कि मामले की समीक्षा की गई है और इसी को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने ऐसी उड़ानों को फिर से शुरू करने का फ़ैसला किया है।
देश की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से बहाल होंगी
- देश
- |
- 26 Nov, 2021
जानिए, कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में निलंबित निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कब से शुरू होंगी और इसके लिए क्या-क्या शर्तें हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि निर्धारित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को लेकर गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के परामर्श से इसकी पड़ताल की गई है और इसके बाद इस पर निर्णय लिया गया है।