ऐसे समय जब लगभग 30 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना टीके की दोनो खु़राकें दी गई हैं, 28 प्रयोगशालाओं के एक समूह ने गहन शोध के बाद केंद्र सरकार से कहा है कि वह 40 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज़ यानी तीसरी खुराक़ देने पर विचार करे। ओमिक्रॉन वायरस के पता चलने और तेज़ी से उसके फैलने की आशंकाओं के बीच यह सलाह दी गई है।