ऐसे समय जब लगभग 30 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना टीके की दोनो खु़राकें दी गई हैं, 28 प्रयोगशालाओं के एक समूह ने गहन शोध के बाद केंद्र सरकार से कहा है कि वह 40 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज़ यानी तीसरी खुराक़ देने पर विचार करे। ओमिक्रॉन वायरस के पता चलने और तेज़ी से उसके फैलने की आशंकाओं के बीच यह सलाह दी गई है।
ओमिक्रॉन से बचने के लिए 40 से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज़ देगी सरकार?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
प्रयोगशालाओं के कंसोर्शियम आईएएसएसीओजी ने केंद्र सरकार से कहा है कि ओमिक्रॉन रोकने के लिए बूस्टर डोज़ दे। क्या सरकार इसके लिए तैयार है?

इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स (आईएनएसएसीओजी) ने केंद्र सरकार से कहा है, "40 साल से ऊपर के सभी लोगों को बूस्टर डोज़, हाई रिस्क और हाई एक्सपोज़र वाले लोगों को कोरोना टीका दिया जाना चाहिए।"
इस संस्था ने इसकी वजह बताते हुए कहा है,