महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा मुद्दे पर विवाद जब जोर पकड़ रहा है, वहीं यूपी से सुखद खबर आ रही है। झांसी जिले में राम जानकी मंदिर और मस्जिद के प्रबंधन ने अपने-अपने लाउडस्पीकर उतारने की घोषणा की है। इसी तरह इलाहाबाद के कई मंदिरों ने अपने मंदिरों में लाउडस्पीकरों की आवाज या तो कम कर दी है या लाउडस्पीकर हटा लिए हैं। कई अन्य शहरों में मस्जिदों ने लाउडस्पीकर की आवाज बहुत धीमी कर दी है। दूसरी तरफ एडीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का दावा है कि पुलिस अब तक 125 लाउडस्पीकर उतरवा चुकी है।
झांसी के बड़ागांव में राम जानकी मंदिर, सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है और सुन्नी जामा मस्जिद उससे कुछ ही मीटर की दूरी पर गांधी चौक इलाके में है। दोनों ने अपने-अपने लाउडस्पीकर हटाने का फैसला किया है। मंदिर में सुबह की आरती लाउडस्पीकर के जरिए की जाती थी। इसी तरह लाउडस्पीकर का इस्तेमाल दिन में पांच बार अज़ान के लिए किया जाता था।
पहलः झांसी-इलाहाबाद में मंदिरों-मस्जिदों ने उतारे लाउडस्पीकर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के तमाम शहरों में मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की पहल शुरू हो गई है। हालांकि कई जगहों पर पुलिस ने भी हटवाने का दावा किया है।
