बढ़ती महंगाई के बीच एक बुरी खबर ये है कि दिल्ली एनसीआर में उबर टैक्सी के किराये आज से 12 फीसदी बढ़ गए। मुंबई में 15 फीसदी की बढ़ोतरी पहले ही लागू हो चुकी है। दिल्ली में उबर टैक्सी से चलने का प्रचलन बढ़ा है और आमतौर पर मिडिल क्लास लोग उबर टैक्सी की सेवाएं लेते हैं। लेकिन अब उनकी जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा।



उबर टैक्सी के ड्राइवर फ्यूल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर लंबे समय से टैक्सी राइड का रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उबर इंडिया के दक्षिण एशिया प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ड्राइवरों की मदद करने के लिए उबर ने दिल्ली-एनसीआर में यात्रा किराए में 12% की वृद्धि की है। आने वाले हफ्तों में, हम ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को ट्रैक करना जारी रखेंगे और आवश्यकतानुसार आगे कदम उठाएंगे।