कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महंगाई को लेकर मोदी सरकार ने हमला बोला। जनवरी में रिटेल महंगाई दर 6.01 फीसदी पर जा पहुंची है। यह 7 महीने में रेकॉर्ड स्तर है। देश के पांच राज्यों में इस समय विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राहुल का यह बयान इन चुनावों के मद्देनजर बहुत महत्वपूर्ण है। तमाम राज्यों में बीजेपी को महंगाई के मुद्दे के कारण सरकार विरोधी रुख का सामना करना पड़ रहा है।