हिजाब विवाद अब आंध्र प्रदेश भी पहुंच गया है। हालांकि आंध्र प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पर किसी तरह का बैन नहीं है। लेकिन विजयवाड़ा के प्रतिष्ठित लोयला कॉलेज में आज जब छात्राएं हिजाब में पहुंचीं तो उन्हें कॉलेज में आने से रोक दिया गया।
आंध्र प्रदेश में हिजाब पर बैन नहीं, फिर भी लोयला कॉलेज विजयवाड़ा में हिजाबी छात्राओं को रोका गया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आंध्र प्रदेश में हिजाब पर किसी तरह का सरकार बैन नहीं होने के बावजूद लोयला कॉेलेज विजयवाड़ा में हिजाब वाली छात्राओं को कॉलेज में आने से रोक दिया गया है।

लोयला कॉलेज में पढ़ने वाली हिजाबी छात्राएं शुरू से ही हिजाब में कॉलेज आती थीं। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने आज अचानक ही हिजाबी छात्राओं को रोकने का फैसला किया। जैसे ही छात्राएं कॉलेज गेट पर पहुंचीं, वहां खड़े कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने कहा कि वे हिजाब उतारकर ही अंदर जा सकती हैं। इन छात्राओं को पहले से कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया गया था कि वे कॉलेज में हिजाब पहनकर नहीं आ सकती हैं।