जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल पर कथित बलात्कार का आरोप लगाया गया है और अब उनकी ओर से इस पर सफाई आई है। जिंदल की ओर से जारी एक बयान में आरोप को झूठा और निराधार बताया गया है।
बलात्कार के आरोप पर जानिए, उद्योगपति सज्जन जिंदल ने क्या सफाई दी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जानिए, आरोपों पर जिंदल ने सफाई में क्या कहा।

आरोप पर उद्योगपति की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि जिंदल जांच में पूरा सहयोग करेंगे। हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि जांच जारी है, इसलिए वह कुछ और कहने से बचेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि 'हम आपसे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। मुंबई की एक महिला द्वारा उन पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है।