अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में अफवाहें फैल रही हैं कि उसे कथित तौर पर गंभीर हालात में पाकिस्तान में कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपुष्ट रिपोर्टों में इसकी वजह जहर देना बताया जा रहा है। 65 वर्षीय मोस्ट वॉन्टेड दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए कई वर्षों से कराची में रह रहा है। हालांकि शुरुआत में उसकी मौत की खबर आई थी। यह नौवीं बार है जब दाऊद इब्राहिम को लेकर इस तरह की खबर फैली है।
दाऊद इब्राहिमः क्या उसे किसी ने पाकिस्तान में ज़हर दे दिया?
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान में क्या किसी अज्ञात शख्स ने अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत में मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया है। सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल है और इस समय टॉप ट्रेंड में शामिल है। इस खबर पर आगे बढ़ने से बता दें कि पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया ग्रुप द डॉन अखबार और जियो टीवी पर इस तरह की किसी सूचना का जिक्र तक नहीं है।
