अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में अफवाहें फैल रही हैं कि उसे कथित तौर पर गंभीर हालात में पाकिस्तान में कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपुष्ट रिपोर्टों में इसकी वजह जहर देना बताया जा रहा है। 65 वर्षीय मोस्ट वॉन्टेड दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए कई वर्षों से कराची में रह रहा है। हालांकि शुरुआत में उसकी मौत की खबर आई थी। यह नौवीं बार है जब दाऊद इब्राहिम को लेकर इस तरह की खबर फैली है।