भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मेगा प्लान बनाया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसके तहत एक हफ़्ते में 64 फ़्लाइट्स के जरिये 13 देशों में फंसे 14,800 देशवासियों को भारत लाया जाएगा। एयरस्पेस बंद होने के कारण भारतीय वहां पर फंसे हुए हैं। 7 मई से लोगों को लाने का काम शुरू किया जाएगा।
भारत का मेगा प्लान, 64 फ़्लाइट्स के जरिये 14,800 भारतीयों को लाया जाएगा स्वदेश
- देश
- |
- 5 May, 2020
भारत सरकार मेगा प्लान के तहत एक हफ़्ते में 64 फ़्लाइट्स के जरिये 13 देशों में फंसे 14,800 देशवासियों को भारत लाएगी।
