भारत में 2025 में कर का बोझ बहस का विषय है। खासकर जब मध्य वर्ग ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या भारत सरकार 2025 के बजट में आयकर पर कुछ रहमदिली दिखाएगी। दुनिया के कई देशों की कराधान प्रणाली और भारत की कराधान प्रणाली पर बात करना जरूरी है।