loader

रोमानिया के रास्ते लाए जा रहे हैं भारतीय छात्र, वेंकैया नायडू और कई सीएम ने विदेश मंत्री पर दबाव बनाया

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। भारतीय एम्बेसी ने बताया कि करीब 470 छात्रों को रोमानिया बॉर्डर के रास्ते लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भारतीय छात्रों को लेकर अपनी चिन्ता से अवगत कराया। उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिन्ता से विदेश मंत्री को अवगत कराया है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने विदेश मंत्री से बात की है। यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों ने कुछ भारतीय पत्रकारों से भी संपर्क अपनी वापसी के लिए मदद मांगी है।यूक्रेन में भारतीय एम्बेसी ने रात 8 बजे ट्वीट करके बताया है कि आज दोपहर 470 से अधिक छात्र यूक्रेन से बाहर निकलेंगे और पोरबने-सिरेट सीमा के जरिए रोमानिया में प्रवेश करेंगे। हम सीमा पर स्थित भारतीयों को आगे की निकासी के लिए पड़ोसी देशों में ले जा रहे हैं। भीतरी इलाकों से आने वाले भारतीयों को स्थानांतरित करने के प्रयास जारी हैं।

ताजा ख़बरें
इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 40 भारतीय छात्र यूक्रेन-पोलैंड सीमा तक पैदल चलकर पहुंचे। उन्हें उनकी कॉलेज बस ने बॉर्डर से लगभग 8 किमी दूर छोड़ दिया गया था।पोलैंड की सीमा से 70 किलोमीटर दूर यूक्रेन की सीमा में तमाम मेडिकल छात्र यूक्रेन के पड़ोसी देशों से निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं। इस समय रूसी हमले की वजह से यूक्रेन का एयर स्पेस बंद है।
पोलैंड-यूक्रेन सीमा तक पैदल चलकर पहुंचे भारतीय छात्रों ने वीडियो और फोटो साझा किए हैं, जिनमें वे खाली सड़क के किनारे एक ही लाइन में चलते हुए दिख रहे हैं। यूक्रेन में करीब 16,000 भारतीय हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं। कई लोगों ने रूसी बलों द्वारा बमबारी और मिसाइल हमलों के बीच मेट्रो स्टेशनों के बेसमेंट और बंकरों में शरण ले रखी है। स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किए हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पश्चिमी यूक्रेन के ल्विव और चेर्नित्सि में कैंप कार्यालय खोले हैं। यूक्रेन का पूर्वी हिस्सा वॉर जोन बना हुआ है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार उन भारतीयों के लिए फ्लाइट्स का आयोजन कर रही है जो यूक्रेन के पड़ोसी देशों तक पहुंचने में कामयाब हो रहे हैं। सरकार इन्हें लाने की लागत पूरी तरह वहन करेगी। दो चार्टर्ड फ्लाइट्स आज बुखारेस्ट के लिए रवाना होने की संभावना है और एक उड़ान कल बुडापेस्ट के लिए रवाना होगी।

Indian students are being brought via Romania, Venkaiah Naidu and many CMs expressed concern by talking to the Foreign Minister - Satya Hindi
40 भारतीय छात्र पैदल चलकर पोलैंड सीमा तक पहुंचे (फोटो सोशल मीडिया)
हंगरी और रोमानिया में बॉर्डर के सबसे करीबी लोगों को पहले यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे छात्रों से से कहा है कि छात्र कॉन्ट्रैक्टर्स के संपर्क में रहें।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें