यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। भारतीय एम्बेसी ने बताया कि करीब 470 छात्रों को रोमानिया बॉर्डर के रास्ते लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भारतीय छात्रों को लेकर अपनी चिन्ता से अवगत कराया। उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिन्ता से विदेश मंत्री को अवगत कराया है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने विदेश मंत्री से बात की है। यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों ने कुछ भारतीय पत्रकारों से भी संपर्क अपनी वापसी के लिए मदद मांगी है।




यूक्रेन में भारतीय एम्बेसी ने रात 8 बजे ट्वीट करके बताया है कि आज दोपहर 470 से अधिक छात्र यूक्रेन से बाहर निकलेंगे और पोरबने-सिरेट सीमा के जरिए रोमानिया में प्रवेश करेंगे। हम सीमा पर स्थित भारतीयों को आगे की निकासी के लिए पड़ोसी देशों में ले जा रहे हैं। भीतरी इलाकों से आने वाले भारतीयों को स्थानांतरित करने के प्रयास जारी हैं।