विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 'मिग' लड़ाकू जहाज़ क्रैश करने के बाद बेहद बुद्धिमानी और चतुराई से न सिर्फ़ ख़ुद को उग्र और हिंसक भीड़ से बचाया, बल्कि अपने साथ ले जा रहे तमाम सबूत भी नष्ट कर दिए। उन्होंने एक पेशेवर सैनिक की तरह व्यवहार किया और उत्तेजना और परेशानी के क्षणों में भी संतुलन बनाए रखा।