क्या बीजेपी पाकिस्तान में हवाई हमले का चुनावी फ़ायदा उठा रही है? इस सवाल का जवाब यदि आप पाकिस्तान से तनाव के बीच ही प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और बीजेपी के दूसरे नेताओं की ‘चुनावी रैलियों और अभियानों’ से नहीं समझ पा रहे हैं तो बीजेपी के ही नेता बीएस येदियुरप्पा का साफ़-साफ़ बयान पढ़िये। येदियुरप्पा का मानना है कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के हमले से प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में लहर बनी है और इससे पार्टी को लोकसभा चुनाव में फ़ायदा होगा। येदियुरप्पा ने कहा, ‘इसने (हवाई हमले ने) नौजवानों में जोश भर दिया है। इससे हमें लोकसभा की 22 से ज़्यादा सीटें (कर्नाटक में) जीतने में मदद मिलेगी।’ बीजेपी नेता के इस बयान के बाद विपक्षी दलों के इस आरोप को बल मिलता है कि बीजेपी सैनिकों की शहादत को राजनीतिक फ़ायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है।
राजनीति से बाज आओ येदियुरप्पा, 22 सीटें जीतने की बात शर्मनाक
- कर्नाटक
- |
- 28 Feb, 2019
क्या बीजेपी पाकिस्तान में हवाई हमले का चुनावी फ़ायदा उठा रही है? इस सवाल का जवाब बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बयान से समझिये। वह कहते हैं कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में इससे फ़ायदा होगा।
