भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को अरब सागर में एक व्यापारिक जहाज के अपहरण के प्रयास के बाद उसके चालक दल को बचा लिया और कहा कि उसे जहाज पर कोई समुद्री डाकू नहीं मिला। भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत ने लाइबेरिया के ध्वज वाले एमवी लीला नोरफोक थोक वाहक को एक दिन से भी कम समय में रोक दिया था, जब उसे एक रिपोर्ट मिली थी कि जहाज को सोमालिया से लगभग 460 समुद्री मील दूर अपहरण कर लिया गया था।