भारत में ग्रॉक पर प्रतिबंध लगाने की आशंकाओं के बीच ग्रॉक ने बुधवार को सत्य हिन्दी के सवालों को जवाब इस संबंध में दिया। ग्रॉक पर बुधवार को भारत सरकार ने एक बैठक की थी। उसी के बाद ग्रॉक पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ी खबरें आने लगीं। ग्रोक के जवाब को हम यहां उसी के शब्दों में पेश कर रहे हैं।