रिश्तों में खटास के बावजूद भारत और बांग्लादेश के विदेश सचिवों ने अगस्त के घटनाक्रम के बाद पहली बार सोमवार को ढाका में मुलाकात की। अगस्त में शेख हसीना को हटाए जाने और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले शुरू होने के बाद दोनों देश के बीच संबंधों में तनाव आ गया।यहां पहुंचने के तुरंत बाद, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने सबसे पहले बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन से अकेले में मुलाकात की। इसके बाद दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों की औपचारिक बैठक भी हुई। बैठक के बाद मिश्री ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के अधिकारियों के सामने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
बांग्लादेश पहुंचे भारतीय विदेश सचिव ने हिन्दुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया
- देश
- |
- |
- 9 Dec, 2024
भारत ने बांग्लादेश से वहां के हिन्दुओं की सुरक्षा का मुद्दा विदेश सचिव स्तर की बातचीत में सोमवार को उठाया। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री इस समय ढाका में हैं और अभी मंगलवार तक वहां रहेंगे। कई उच्चाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होना है। वो अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस से भी मिल सकते हैं।
