पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने सोमवार को वहाँ की जेल में क़ैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मुलाक़ात की है। मुलाक़ात के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान के भारी दबाव में हैं। मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के बेबुनियाद दावों की वजह से कुलभूषण दबाव में है। मंत्रालय ने कहा है कि वह विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में फ़ैसला करेगा। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कुलभूषण की माँ से भी बात की है और उन्हें कुलभूषण से हुई बातचीत की जानकारी दी है। बता दें कि भारत जाधव को वतन वापस लाने की हर संभव कोशिश में जुटा है। बताया जाता है कि यह मुलाक़ात दो घंटे चली।
पाकिस्तान के भारी दबाव में हैं कुलभूषण जाधव, विदेश मंत्रालय ने कहा
- देश
- |
- 2 Sep, 2019
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान के भारी दबाव में हैं।
