कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के मामले में भारत ने अमेरिका की टिप्पणी पर उसे जवाब दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा है कि कर्नाटक के कुछ स्कूलों में ड्रेस कोड का मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में विचाराधीन है। हमारे संवैधानिक तंत्र और दायरे में सभी मुद्दों पर विचार किया जाता है और उनका हल निकाला जाता है।