चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से दुनिया भर में चिंताएँ बढ़ा दी हैं। कई देशों में संक्रमण के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है और विशेषज्ञ फिर से संकट के संकेत दे रहे हैं। तो क्या भारत में भी यह संकट आएगा? मौजूदा हालात में तो स्थिति उस तरह की नहीं दिखती है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जो ख़त लिखा है उससे चिंताएँ बढ़ती हुई दिखती हैं। ख़त में केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कई क़दम उठाने के लिए कहा है।