एक अमेरिकी ग़ैर-सरकारी संगठन ने भारत में आज़ादी और लोकतांत्रिक मूल्यों की बिगड़ती स्थिति को लेकर आगाह किया है। भारत के लिए यह अधिक चिंता की बात इसलिए है कि इस साल भारत को ‘आंशिक रूप से आज़ाद’(‘पार्टली फ्री’) की श्रेणी से निकाल कर ‘आज़ाद नहीं’ (‘नॉट फ्री’) श्रेणी में डाल दिया गया है।