संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान ने जब कश्मीर का मुद्दा उठाया तो भारत ने उसे इसका जोरदार जवाब दिया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकी संगठन अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान द्वारा मेजबानी किए जाने की बात कही और भारत की संसद पर साल 2001 में हुए आतंकी हमले के मुद्दे को भी उठाया।
पाक ने यूएन में उठाया कश्मीर का मुद्दा तो भारत ने दिया करारा जवाब
- देश
- |
- 15 Dec, 2022
भारत ने कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस बात को कहा है कि कश्मीर से धारा 370 को हटाना उसका आंतरिक मामला है। भारत ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि वह हकीकत को स्वीकार करे और भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाने से बाज जाए।

एस. जयशंकर ने कहा कि सीमा पार से आतंकवाद को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता और पूरी दुनिया इसे अस्वीकार करती है।
विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया जिस बात को स्वीकार नहीं करती है, उसे सही ठहराने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए और यह बात सीमा पार से होने वाले आतंकवाद के मामले में लागू होती है।