अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद वहाँ मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ था। इसके साथ ही असहमति की आवाज़ सहित कई और मामलों का ज़िक्र किया गया है। इस पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा है कि दस्तावेज़ बेहद पक्षपातपूर्ण है और देश की खराब समझ को दर्शाता है।
मानवाधिकार हनन की अमेरिकी रिपोर्ट को भारत ने बताया- बेहद पक्षपाती
- देश
- |
- 25 Apr, 2024
अमेरिका ने मणिपुर में हालात को लेकर मानवाधिकार हनन की रिपोर्ट किस आधार पर दी? जानिए भारत के विदेश मंत्रालय ने अब प्रतिक्रिया में क्या कहा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान गुरुवार को अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट पर मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, 'यह रिपोर्ट बेहद पक्षपातपूर्ण है और भारत की बहुत खराब समझ को दर्शाती है। हम इसे कोई महत्व नहीं देते हैं और आपसे भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।'