अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद वहाँ मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ था। इसके साथ ही असहमति की आवाज़ सहित कई और मामलों का ज़िक्र किया गया है। इस पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा है कि दस्तावेज़ बेहद पक्षपातपूर्ण है और देश की खराब समझ को दर्शाता है।