प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के बाली में जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को कहा है कि वह बाली में अन्य जी-20 नेताओं के साथ वैश्विक विकास को पटरी पर लाने, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे। तो क्या इन मुद्दों पर चर्चा करने से समस्याएँ हल हो जाएंगी? क्या यह फोरम इस तरह के फ़ैसले ले सकता है और क्या यह मंच इतना बड़ा है?