फ़रवरी, 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से ही ख़राब चल रहे भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अब धीरे-धीरे सामान्य होते दिख रहे हैं। काफी वक़्त से मिल रहे ऐसे संकेतों के बीच दोनों मुल्क़ आज नई दिल्ली में सिंधु नदी से संबंधित स्थायी सिंधु आयोग की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक दो दिन की होगी और इसमें इस आयोग में नियुक्त दोनों देशों के अफ़सर भाग लेंगे।
लंबे वक़्त बाद आज बातचीत करेंगे भारत-पाक, होगी सिंधु आयोग की बैठक
- देश
- |
- 24 Mar, 2021
फ़रवरी, 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से ही ख़राब चल रहे भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अब धीरे-धीरे सामान्य होते दिख रहे हैं।

ख़बरों के मुताबिक़, पाकिस्तान की ओर से भारत के दो प्रोजेक्ट्स पाकल डुल और लोवर कलनाई को लेकर आपत्ति जताई है और इन दोनों पर भी बातचीत हो सकती है।